निर्माण कार्य खोल रहें हैं भ्रष्टाचार की पोल….. केवलारी नगर परिषद का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर…..

110

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी इन दिनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार हावी होते नजर आ रहा है । जिसके चलते भ्रष्टाचारियों के होंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं वहीं दैनिक रेवाचल टाइम्स समाचार पत्र निरन्तर भ्रष्टाचार माफियाओं के खिलाफ खबरों का प्रकाशन निरंतर कर रहा है। केवलारी लंबे समय के बाद परिषद के विभिन्न वार्डों में रोड व नालियों का निर्माण कार्य चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद से चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन और एस्टीमेट को दरकिनार कर रोडों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।वार्ड नंबर 9 में रोड से मलारी गांव तक बनाई गई सीसी रोड में तकनीकी स्वीकृति से बिपरीत मापदंडो बनी रोड पहली ही बर्षा मे उखड़ने लगी ।लीपापोती के लिए उपरी सतह मे डामर का लेपन डालकर भ्रष्टाचार को छुपाने का असफल प्रयास ने रोड की जांच खडी कर दी।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 01 गांधी वार्ड मलारा में हनुमान मंदिर से लेकर के मलारा गांव तक बनाई जा रही रोड के प्रारंभिक कार्य CBR ओर DLC बर्क में भ्रष्टाचार की शिकायत के पश्चात से ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना मद से नगर परिषद क्षेत्र में 25 निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली हुई है। जिसका ठेका भूमि कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा रोडो व नालियों के निर्माण कार्यों में डिजाइन और तकनीकी स्वीकृति मे संलग्न समाग्री के रेशो को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। मेन रोड वन डिपो के सामने डोकररांजी 324 मीटर बनाई जा रही रोड में फाउंडेशन कार्य में ही स्टीमेट मे अनुबंधित समाग्री को नजर अंदाज करके जीएसबीऔर डीएलसी कार्य में गुणवत्ता की कमी देखी जा रही है ।भूमि कंस्ट्रक्शन के माध्यम से चल रहे करोड़ो के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मे कमी होने का प्रमुख कारण है ,सुपरविजन का अभाव है, क्योंकि नगर परिषद में एकमात्र सब इंजीनियर है जो हर जगह उपस्थित नहीं हो पा रहा है‌ ओर इसी का फायदा उठाकर के एजेंसिया मनमर्जी से अपने हिसाब से कार्य को अंजाम दे रही है।नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों मे भ्रष्टाचार को लेकर नगरपरिषद के पार्षदो ने भी मोर्चा खोला हुआ है ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.