विखं बमोरी में बच्चों के अधिकार संरक्षण के संबंध में कैंप का किया गया आयोजन शिविर के दौरान लगभग 300 से अधिक प्राप्त हुए आवेदन, समय सीमा में निराकरण के दिये गये निर्देश
दैनिक रेवांचल टाइम्स – गुना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विकासखंड बमोरी में बच्चों के अधिकार संरक्षण के संबंध में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती निवेदिता शर्मा एवं श्री ओमकार सिंह की खंडपीठ द्वारा प्राप्त आवेदनों पर समक्ष में सुनवाई की गई। शिविर में बाल कल्याण समिति गुना की अध्यक्ष डॉ. नीरू शर्मा भी उपस्थित रहीं। उक्त कैंप में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए जिन पर संबंधित विभागों को समय सीमा में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए गए, साथ ही आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं बैंक खाते खोलने हेतु संबंधित विभाग द्वारा स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान बाल आयोग के सदस्यगण द्वारा सीएम राइज स्कूल बमोरी एवं कस्तूरबा छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, एसडीपीओ पुलिस विवेक अष्ठाना, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस सिसौदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर.बी. गोयल, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग बी.एस. सिसौदिया, डीपीसी ऋषि शर्मा, तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, थाना प्रभारी बमोरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।