इन लोगों के लिए आम का सेवन पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है वजह ?
आम (mango) अधिकतर लोगों को काफी पसंद होते हैं. गर्मियों के मौसम में रसीले आम खाने का मजा ही अलग होता है. आम स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत (Health) के लिए भी काफी फायदेमंद (beneficial) होता है. आम में पोटैशियम (Potassium), मैग्नीशियम (Magnesium), कॉपर (Copper) और फाइबर (Fiber) भी पाया जाता है. लेकिन आम का सेवन करना कई बार आपके लिए काफी नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. ऐसे में सवाल उठते हैं कि आम का सेवन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए? क्या आप कभी भी आम खा सकते हैं? आम खाने का सबसे सही समय क्या है? या क्या आप सुबह के समय खाली पेट आम का सेवन कर सकते हैं ? तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.
आम करता है एनर्जी बूस्ट-
डाइट इनसाइट की सी-फाउंडर डायटीशियन लवलीन कौर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि खाली पेट आम खाने में कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ये एनर्जी को बूस्ट करते हैं, लेकिन जरूरी है कि हम इसका सेवन बहुत अधिक मात्रा में ना करें. उन्होंने कहा, “हां, खाली पेट आम खाना बिल्कुल ठीक है. हमारे शरीर को सुबह में ऐल्कलाइन फूड्स की जरुरत होती है और इसलिए सुबह की शुरुआत खट्टे फलों की बजाय इन चीजों से करना अच्छा रहता है. आम का सेवन खाना खाने के ठीक बाद और रात में सोने से पहले करने से बचना चाहिए. क्योंकि इस समय आम का सेवन करने से आपके ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ सकता है.
