महिलाओं को अपने अधिकारों का उपयोग करते आना चाहिए : निधी नेमा

35

रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में महिला दिवस के निम्मत कार्यक्रम आयोजित नैनपुर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना उप निरीक्षक सुश्री निधि नेमा के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर तिलक वंदन, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। स्वागत कार्यक्रम में डॉ.संजीव सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि उप निरीक्षक निधि निर्माण का स्वागत किया गया छात्र नितेश साहू के द्वारा डॉक्टर ज्योति सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।रविंद्र यादव के द्वारा डॉ दीप्ति तोमर का स्वागत किया गया कमल सिंह संग्राम के द्वारा छात्र प्रवीण ठाकुर के द्वारा डॉ प्रियंका चक्रवर्ती का स्वागत किया गया कमल सिंह सिंगराम ने डॉ निगहत खान का स्वागत किया । छात्र बालचंद सिरसाम के द्वारा डॉ. लक्ष्मी सिंह का स्वागत किया गया छात्र रविंद्र यादव के द्वारा सुश्री रिया अवधवाल का स्वागत किया गया। विश्वभर में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाना। महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना मुख्य अतिथि थाना उप निरीक्षक सुश्री निधि नेमा के द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?
8 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को समाज में बराबरी का हक दिलाना है। स्वास्थ्य से लेकर घर, ऑफिस, वर्कप्लेस पर उनके साथ पूरी बराबरी का व्यवहार हो, ये तय करना ही महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है। डॉ ज्योति सिंह के द्वारा स्वयं लिखित कविता का वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आई के यादव , डॉ जी सी मेश्राम, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ कुलभूषण रजक सहायक प्राध्यापक रॉबिन चौहान डॉ.संजीव सिंह विनोद ठाकुर श्रीमान सिंह मरावी अमित यादव मनीष साहू किरण घोषाल, ताराबाई, राहुल विश्वकर्मा एवं महाविद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.