राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ

5

 

मंडला 25 जनवरी 2025

प्रशासक वन स्टाप सेंटर ने बताया कि पी.एम.श्री रानी अवंति बाई उ.मा.शाला मण्डला में बालिकाओं के बीच महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग की ओर से मतदाता दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया जिसमें वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा उपस्थित लोगों को चुनावी प्रक्रिया में मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समझाते हुये युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर इस तथ्य से अवगत कराया गया की सभी को वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है। इस दौरान मतदाताओं शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महिला थाना निरीक्षक आरती धुर्वे विशेष किशोर ईकाई पुलिस से आरक्षक इंदर यादव, महिला थाने से आरक्षक प्रशांत पटेल, स्नेहल जोशी प्रभारी प्राचार्य, प्रवीण वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, वन स्टॉप सेंटर से विधिक केसवर्कर प्रभा पाण्डेय, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आरती वरकड़े एवं हरि शंकर कछवाहा उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.