वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया
मंडला 5 दिसंबर 2024
प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अंजनिया ने बताया कि वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में मतदाता जागरूकता के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन एवं स्वीप प्रभारी डॉ. विजय मौर्य के नेतृत्व में 2 दिसंबर को स्लोगन प्रतियोगिता, 3 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता, 4 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। 5 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु स्लोगन में मुक्त दुबे, निबंध में हर्षिता यादव, चित्रकला में पुष्पाजंली पटेल का चयन किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में डॉ. घनश्याम झारिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।