नगर के युवा कलाकारों द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म हेलमेट आज होगी रिलीज

7

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर आज रिलीज होने जा रही शॉर्ट फिल्म हेलमेट स्थानीय कलाकार से निर्मित हैं। नैनपुर नगर के इर्द-गिर्द आसपास के क्षेत्र में इस फिल्म की शूटिंग की गई है इस फिल्म के सभी कलाकार नैनपुर नगर से है कम बजट में तैयार की गई यह फिल्म को सफल बनाने नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए फिल्म देखने अपील की जा रही है साथ ही मंडला पुलिस अधीक्षक से लेकर नैनपुर थाना प्रभारी तक इस फिल्म का प्रचार सफल बनाने का अथक प्रयास जारी है। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आम जन को जागरूक करना है हेलमेट न लगने से उसके होने वाले दोष परिणाम से लोगों के मन में हेलमेट के प्रति अनिवार्यता लाना उद्देश्य माना जा रहा है। फिल्म के निर्माता विनय कुमार चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि यह फिल्म मात्र 60000 के लगभग की लागत से तैयार की गई है इस फिल्म के सभी पात्र नगर के युवा कलाकार हैं। नगर की यह पहले शॉर्ट फिल्म यू ट्यूब चैनल विजय प्रोडक्शन मै रिलीज हो रही हैं इसकी सफलता के बाद और भी अन्य फिल्म सूट की जावेगी।इस फिल्म को डायरेक्ट विनय चक्रवर्ती ने किया है। वीडियोग्राफी दिनेश बरमैया द्वारा , साथ ही नैनपुर के कलाकारो श्रजल मिश्रा , रूही सोनी ,अभिषेक श्रीवास्तव, निक्की भोरेल रितेश डेहरिया , अंचल बरमैया, अतुल सोनी द्वारा अभिनय किया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.