ग्राम समनापुर में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक चालक भिड़ा बाइक चालक की हुई मौत

198

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समनापुर में बीती रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 1 बाइक चालक की मौत हो गई बताया गया कि ग्राम सामनापुर में प्रसादम रेस्टोरेंट के पास चिरईडोंगरी की ओर से नैनपुर की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर नैनपुर की तरफ आ रहा था तभी ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण ग्राम समनापुर में ट्रैक्टर प्रसादाम रेस्टोरेंट के पास खड़ा हुआ था तभी जामगांव – अलीपुर की तरफ से नैनपुर की तरफ बाइक चालक आ रहा था तभी अचानक ग्राम समनापुर में प्रसादम रेस्टोरेंट के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से भिड़ गया जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा हंड्रेड डायल को दी गई जानकारी रखते ही 100 डायल में मौजूद आरक्षक यशवंत कुमार एवं पायलट बलराम बघेल के द्वारा तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर मृतक युवक को नैनपुर सिविल अस्पताल एंबुलेंस की मदद से लाया गया जहां नैनपुर में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया फिलहाल लाइन पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान उपेंद्र मरकाम पिता सुखराम मरकाम मिलन टोला ग्राम सर्रा थाना नैनपुर के रूप में हुई है! आपको बता दें कि लगातार नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेत खदानों से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है औऱ देखा यह भी जा रहा है कि ज्यादा तर ट्रेक्टर हो या हाइवा हो उनमे नंबर प्लेट भी नहीं होती हैं जिसकी खबर शायद खनिज विभाग के कानों तक नहीं पहुंच रही है शायद इसलिए कार्यवाही नहीं हो पा रही है अब देखना होगा कि संबंधित विभाग नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरलोड वाहन एवं अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर क्या कार्रवाई करता है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.