साढ़े छः साल के फैज़ ने रखा पहला रोज़ा
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग पूरे 1 माह तक उपवास रखते हैं जिसे रोजा कहा जाता है। इस दौरान सूर्योदय के पूर्व से लेकर सूर्यास्त तक रोजेदार कुछ भी खाते पीते नहीं है। रोजे रखने को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जाता हैं। ऐसे ही एक उत्साही बालक फैज़ ने अलविदा जुमा के दिन अपना पहला रोज़ा रखा। कलेक्ट्रेट हाउसिंग सोसायटी निवासी सैयद कमर अली के पोते और सैयद सिकंदर अली के बड़े बेटे सैयद फैज़ अली ने 6 साल 5 माह की उम्र में अपना पहला रोज़ा रखा।
