मातृशक्ति का गौरव: 30 मार्च को निकलेगी भव्य दोपहिया वाहन रैली
रेवांचल टाइम्स |मंडला। सनातन धर्मोत्सव परिवार के तत्वावधान में मातृशक्ति द्वारा 30 मार्च, रविवार को भव्य दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में श्रीराम मंदिर पड़ाव में मातृशक्ति की अंतिम बैठक संपन्न हुई, जिसमें रैली की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।
मीडिया प्रभारी पूजा ज्योतिषी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक रैली दोपहर 3 बजे राजीव कॉलोनी दुर्गा मंदिर से आरंभ होगी और नगर भ्रमण करते हुए लालीपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर में संपन्न होगी। आयोजन समिति ने मंडला जिले की समस्त मातृशक्तियों से अपील की है कि वे भगवा वस्त्र एवं पगड़ी धारण कर इस धार्मिक यात्रा में शामिल हों और अपने घर एवं वाहनों पर भगवा ध्वज फहराकर आयोजन को गरिमा प्रदान करें।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं में धार्मिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना, उनकी सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना और सनातन संस्कृति के संरक्षण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है। पहली बार आयोजित की जा रही इस वाहन रैली को लेकर महिलाओं में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।
मातृशक्ति की यह पहल समाज में एकजुटता, धार्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। आयोजकों ने नगरवासियों से भी अनुरोध किया है कि वे इस रैली में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं।
