कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निःक्षय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

38

 

 

मंडला 7 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शनिवार को जिला योजना भवन परिसर में निःक्षय जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निःक्षय जागरूकता रथ मंडला जिले में टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता का प्रचार करेगी। निःक्षय जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव और कस्बों में जाकर लोगों को टीबी के लक्षण, इलाज और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों को टीबी के उपचार के लिए निःशुल्क सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। निःक्षय जागरूकता रथ में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी है, जो लोगों से संवाद कर उन्हें टीबी की गंभीरता के बारे में बताएगी। यह अभियान सरकार की टीबी मुक्त भारत योजना के तहत चलाया जा रहा है। निःक्षय जागरूकता रथ जन-जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है। निःक्षय जागरूकता रथ को नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने भी हरी झंडी दिखाया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.