कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के बैद्यघाट में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

40

 

मंडला 7 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने माँ नर्मदा नदी के जल को स्वच्छ व निर्मल रूप से प्रवाहित करने और तटों को साफ सुथरा रखने के लिए नमामि नर्मदे सेवा अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिकगण नर्मदा नदी के घाटों से कूड़ा करकट हटाकर, साफ सफाई व श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता की समझाईश देते हैं। जिससे कोई भी नागरिक या श्रद्धालु नर्मदा नदी में दूषित सामग्री या पूजन सामग्री को प्रवाहित न करें। नर्मदा नदी के तटों में कूड़ा करकट न डालें। नर्मदा नदी में गंदे कपड़े न धुलें और अनुपयोगी सामाग्री न डालें। नर्मदा नदी के तटों को हमेशा साफ व स्वच्छ रखें। इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि कचरे को इधर उधर न फेककर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। जिससे नर्मदा नदी के तट साफ सुथरे रहें। इस अवसर पर बैद्यघाट में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर कचरा एकत्रित किया गया और घाट में सीढ़ियों पर जमा मलबा को अलग कर एवं कचरे को संग्रहण कर ट्रेक्टर में भरकर ले जाया गया। बैद्यघाट में पॉलीथीन, प्लास्टिक सामग्री और अन्य कचरों को हटाने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा और पार्षद, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नफाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रोहित बड़कुल, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी, विकासखंड समन्वयक प्रस्फुटन समिति नवांकुर, संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस अभियान में शामिल होकर बैद्यघाट की साफ सफाई की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.