पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

32

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बताया गया कि जियो कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई थी। सायबर सेल की मदद से प्राप्त मोबाइल नबंर के उपयोगकर्ता को दस्तयाब करने हेतु तत्काल कोतवाली थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना कोतवाली डिण्डौरी के उप निरीक्षक अनुराग जामदार को गंभीरता से उक्त प्रकरण में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना कोतवाली डिण्डौरी में अपराध क्रं 439/2024 धारा 420,34 ताहि का कायम किया गया। गठित टीम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिला झंज्जर (हरियाणा ) रवाना किया गया था, आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस डिण्डोरी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर ठगी करने वाला अभिययुक्त रविन्द्र दलाल पिता धर्मवीर जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी अशोदा सीवान तहसील बहादुरगढ़ जिला झंज्जर (हरियाणा ) है जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था, समाचार पत्रों में अपना फर्जी विज्ञापन डाल कर वह बताता हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर जिओ कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाता है तो उसे 70 लाख एडवांस और 50,000 रुपये हर महीने दिये जाएंगे। टावर के रखरखाव के लिए 02 व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। विज्ञापन देखकर कई लोग इसके लालच में आ जाते, जिसके पश्चात आरोपी उससे संपर्क करते हैं और बातचीत करके उसे बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और अपने मोबाइल से कुछ फर्जी कागजात बनाकर उस व्यक्ति को भेजता था जब वह व्यक्ति अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की सहमति प्रदान कर देता है तो उसके पश्चात आरोपी का खेल शुरू होता है और वह अलग-अलग बात का बहाना बनाकर उस व्यक्ति से पैसे ऐंठता था, इसी प्रकार का झांसा देकर आरोपी ने डिण्डोरी के रहने वाली एक महिला के साथ अलग-अलग बात का बहाना बनाकर 07 लाख 69 हजार रुपये किस्तों में अलग अलग बैंक खातों में जमा कराकर ठगी की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को 22 मई को दिल्ली के आगे हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ एरिया में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग 04 मोबाइल फोन, 07 सिम 01 स्मार्ट वाच ,3 एटीएम कार्ड व 50000 रुपए नगद बरामद किए गए तथा आरोपी के ऐयू स्मार्ट बैंक में जमा राशि पर होल्ड लगाया गया है एवं आरोपी से पूछतांछ कर अन्य ठगी के मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी की पतासाजी में टीम में उप निरीक्षक अनुराग जामदार, के एन सिंह,सहायक उप निरीक्षक सिराज अखलेश श्रीवास,आर विनोद माहोर सायबर सेल मुकेश प्रधान का योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.