मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर ‘हरा-भरा सौंसर’ की पहल, छात्रावास में हुआ सघन पौधारोपण

130

रेवांचल टाइम्स ​सौसर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर, ‘हरा भरा सौसर, स्वच्छ सुंदर सौसर’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड सौसर की नवांकुर संस्था द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
​कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सौसर के उत्कृष्ट अनुसूचित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत पौधारोपण किया गया।
​मुख्य बातें
​प्रेरणादायक सहयोग जिला समन्वयक अखिल अखिलेश जैन, विकासखंड समन्वयक अनिल बोबडे और वृक्षमित्र अरुण गुरुजी ठाकरे के विशेष सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ।
​पौधारोपण
छात्रावास अधीक्षक मानिक जुनघरे के माध्यम से परिसर में बरगद, पीपल, करंजी और आम के पौधे रोपे गए, जो दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।
​शपथ ग्रहण
नवांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर और सचिव गोपाल कोठे ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए शपथ दिलाई।
यह रहे ​उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी गोयल, आनंद ठाकरे, पंकज रंगारे, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से दिनेश पाटील, हेमंत हिवरकर, हॉस्टल स्टाफ (मंसाराम इवानती सहित) और सभी छात्र उपस्थित रहे।
​सतत प्रयास का संकल्प
​युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि प्रदूषित वातावरण को दूर करने और क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए संस्था हमेशा सक्रिय रहती है। उन्होंने संकल्प लिया कि तीज-त्योहारों, धार्मिक आयोजनों, जयंती, पुण्यतिथि, जन्मदिन या शादी जैसे व्यक्तिगत समारोहों के उपलक्ष्य में, साथ ही स्कूल परिसरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधारोपण के ऐसे विभिन्न कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
​यह आयोजन सौसर क्षेत्र में पर्यावरण की सुंदरता को बढ़ाने और भावी पीढ़ी को हरियाली का महत्व समझाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.