सिंगारपुर का दो दिवसीय मडई मेला का हुआ समापन ,महिलाओं व बच्चों ने झूला में झूलकर मडई मेला का उठाये लुत्फ

25

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में दो दिवसीय मडई मेला का आयोजन किया गया है जिसमें दूर दराज व आस पास के समस्त ग्रामीण अंचलों के आम नागरिकों ने मडई मेला में पहुँचे। बता दें कि यह मडई इस आदिवासी क्षेत्र की सबसे बडी मडई मेला माना जाता है, यहाँ पर मंडला सहित दुसरे जिलों के हर प्रकार के व्यापारी गण पहुँचते, लोगों ने मडई मेला में जमकर खरीदारी करने में कसर नहीं छोड़ते हैं।

महिलाओं व बच्चों ने झूला में झूलकर मडई मेला का लुत्फ उठाये
सिंगारपुर मडई मेला में खासकर महिलाओं व बच्चों ने झूला में झूलकर मडई मेला का जमकर लुत्फ उठाये और महिलाओं ने अपने लिए कई प्रकार की सामग्री खरीददारी किये वही अपने अपने बच्चों के लिए खिलौने सहित अन्य सामग्री खरीदे। बच्चों ने झूला के साथ साथ घोडा गाडी, चकरी, वाहन चलाना व अन्य चीजों से मडई मेला का लुत्फ उठाये।

सिंगारपुर मडई मेला में रहा भारी भीड़
सिंगारपुर की दो दिवसीय मडई मेला में भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे पहुँचे और मडई मेला का जमकर लुत्फ उठाये। इस समय सभी लोग खेती किसानी व अन्य कार्यों से फुर्सत हो गयें जिससे मडई मेला खासी भीड़ रहीं। इतनी भीड़ रही कि एक दुसरे भीड़ से निकलना मुश्किल हो रहा था। वही सिंगारपुर बाजार क्षेत्र संकीर्ण हो जाने के कारण व्यापारी व ग्राहकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। मडई मेला में लोगों ने एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए अपने परिवार व अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए मडई मेला में घूमते हैं। वही लोगों ने मडई मेला में मिठाई मिष्ठान्न, कपडा, सोना- चाँदी, बर्तन व ऐसे सामाग्री खरीदी किये गये हैं जो कि मडई मेला के पहचान के रुप में बना रहेगा।

मडई मेला में पहुँचते हैं खास मेहमान, मेहमानों को किया जाता मान सम्मान
इस दौरान मडई मेला वाले गाँव में मेहमान लोग मडई मेला के बहाने से पहुँचते हैं और उनके हर प्रकार से जिस घर पर पहुँचते वहाँ जमकर मान सम्मान किया जाता है। सिंगारपुर मडई मेला में अक्सर देखा जाये तो सिंगारपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में मेहमान अवश्य पहुँचते हैं। मेहमानों को घर वालों ने कई प्रकार के पकवान बनाकर खिलाया जाता है। सिंगारपुर मडई मेला के दौरान घरों पर पहुँचे मेहमानों को मान सम्मान कर अच्छे- अच्छे पकवान खिलाकर दुसरे दिन उन्हें विदा कर देते हैं। इस प्रकार से मडई मेला में मेहमान अवश्य पहुँचते हैं।

मडई मेला में लडका- लडकी एक दुसरे से तय करते हैं शादी की रिश्ता
बता दें कि शादी विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है जिससे लडका- लडकी के माता- पिता अपने- अपने बच्चों का शादी विवाह के लिए रिश्ता का पता लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। अक्सर देखा जाये तो लडका- लडकी अपने- अपने मनपसंद शादी के रिश्ता स्वयं तय करते हैं एक दुसरे से मुलाकात करने की बात कहते हैं तो मुख्य मुलाकात उन्हें मडई मेलों में पहुँच कर एक दुसरे को मनपसंद कर शादी की रिश्ता तय करते हैं। जब मडई मेला में लडका’ लडकी अपने- अपने मनपसंद के रिश्ता तय कर लेते हैं तो उनके माता पिता अपने बच्चों का शादी विवाह के लिए तैयार हो जाते हैं। इस प्रकार से मडई मेला में लडका लडकी अपने- अपने जीवन संगी तय किये जाते हैं।

शांति व्यवस्था में मोहगाँव पुलिस स्टाफ रहा मौजूद
यह मडई मेला का आयोजन ग्राम पंचायत सिंगारपुर के सहमति से सिंगारपुर के साप्ताहिक बाजार ठेकेदार के द्वारा किया गया। मडई क्षेत्र में ठेकेदार के द्वारा व्यापारियों के लिए सभी प्रकार से व्यवस्था किया। हर व्यापारी को दुकान लगाने की पूरी व्यवस्था और पेयजल व रात्रि काल के लिए प्रकाश की व्यवस्था कराया। मडई मेला दुसरे दिन में भी देर रात्रि काल तक चलता रहा है। इस मडई मेला में किसी भी प्रकार से वाद विवाद नहीं हुआ, इस प्रकार से सिंगारपुर की दो दिवसीय मडई मेला शांति पूर्वक संपन्न हुआ। थाना मोहगाँव पुलिस स्टाफ पूरा मडई मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था में डटे रहे जिससे किसी भी प्रकार की गडबडी नहीं हुआ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.