मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, ने भोपाल, मंगलवार, 01 अप्रैल, 2025 को”10 मामलो को लिया संज्ञान” एवं बुधवार, 02 अप्रैल 2025 को “11 मामलों में सज्ञान”
रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के क्रमश ”10 एवं 11 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
वाटर कूलर खराब पड़े होने के कारण राहगीरों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी
मंडला जिले के ग्राम कटरा में राहगीरों और लोगों के लिये लगाया गया वाटर कूलर के विगत कई माह से खराब पड़े होने का मामला सामने आया है। वाटर कूलर में खराबी के कारण पिछले कुछ महीनों से लोगों को राहगीरों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण राहगीरों एवं लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर जन सुविधा के लिये आवश्यक व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
उपनिरीक्षक पर अभद्रता के लगे आरोप
मंडला जिले के बिछिया थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में ड्यूटीरत चिकित्सक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विगत 31 मार्च को उप निरीक्षक एक मरीज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र आये, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दोनों चिकित्सा भोजन करने गये हुये थे। उपनिरीक्षक ने एक चिकित्सक को फोन किया और अभद्रता करने लगे। इसके बाद दोनों चिकित्सा के अस्पताल पहुंचने पर उपनिरीक्षक द्वारा नशे की हालत में दोनों चिकित्सक से अभद्रता करते हुये गाली गलौज की और दोनों चिकित्सक को मारने की भी कोशिश की गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
