सोलहापुर में फर्जी क्लिनिक पर प्रशासन का शिकंजा, अवैध एलोपैथिक उपचार करते पकड़ा गया झोलाछाप डॉक्टर
डिंडोरी।जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अनूप पवन भौरिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार कनिष्का शैलेष गौड़ द्वारा जनपद कनिष्का अंतर्गत ग्राम हंसा रेथा स्थित बचावल प्राथमिक उपचार केंद्र (कला रेथा) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि केंद्र पर मरीजों का इलाज एलोपैथिक दवाओं से किया जा रहा था, जबकि यह केंद्र प्राथमिक उपचार की निर्धारित श्रेणी में आता है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि केंद्र का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था।
बिना अनुमति चल रहा था क्लिनिक, दवाइयां जब्त
मौके पर मौजूद व्यक्ति पप्पू उर्फ लल्ला, निवासी बचावल द्वारा बिना वैध पंजीयन और अनुमति के एलोपैथिक दवाओं से इलाज किया जा रहा था। निरीक्षण दल ने मौके से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जब्त कीं।
पुलिस बल की मौजूदगी में सील हुआ क्लिनिक
नायब तहसीलदार द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध क्लिनिक को सील कर बंद करा दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।