मंडला: नए साल पर यातायात पुलिस का अनूठा अंदाज, नियम मानने वालों को फूल देकर किया सम्मानित
मंडला। नववर्ष के पहले दिन मंडला यातायात पुलिस ने कानून के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए एक सराहनीय और सकारात्मक पहल की। 1 जनवरी, गुरुवार को दोपहर 12 बजे नववर्ष के आगमन पर शहर के प्रमुख चौराहों पर सम्मान के साथ समझाइश अभियान चलाया गया, जिसमें डंडे की जगह फूलों ने संदेश दिया।
डंडे की जगह फूल, मुस्कान के साथ संदेश
अभियान के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति का पालन करने और ट्रैफिक सिग्नल मानने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने फूल देकर सम्मानित किया। इस पहल से न केवल नियम मानने वालों का मनोबल बढ़ा, बल्कि आम नागरिकों में भी यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई।
नववर्ष का संकल्प: सुरक्षित सड़कें
यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नए साल की शुरुआत सुरक्षित और अनुशासित यातायात के संकल्प के साथ की गई है। फूल देकर सम्मानित करने का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि नियमों का पालन किसी दबाव से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जागरूकता से होना चाहिए।
नागरिकों ने की पहल की सराहना
अभियान के दौरान राहगीरों और वाहन चालकों ने इस अनूठे अंदाज की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि ऐसी पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ता है और सड़क सुरक्षा का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचता है।