बड़ी खबर: नैनपुर के वार्ड नंबर 10 में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में सनसनी
रेवांचल टाइम्स – मंडला।जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 शांतिनगर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कचरा फेंकने के स्थान पर नवजात शिशु का शव मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव को आवारा कुत्तों ने नोचकर घसीटते हुए वहां तक पहुंचाया था, जिससे दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नैनपुर पुलिस और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद अमानवीय तरीके से फेंक दिया गया।
पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज, हालिया प्रसव से जुड़ी जानकारी और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल कर रही है। साथ ही, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों से भी संपर्क कर हाल में हुए प्रसवों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।