एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, 50 से अधिक विवेचको ने एसडीओपी से सिखी विवेचना की बारीकियाँ

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आज दिनांक 15.12.2024 को दोपहर 12.00 बजे से 17.00 बजे तक नियंत्रण कक्ष मण्डला में एस.डी.ओ.पी. निवास पीएस बालरे द्वारा “अपराधों की विवेचना एवं निराकरण” विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गयी। उक्त प्रशिक्षण में थाने में पदस्थ उप निरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक रेंक के 50 अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के प्रारंभ करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा नये कानुन के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित विवेचको द्वारा किये जा रहें विभिन्न आपराधिक प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। प्रशिक्षक श्री वालरे द्वारा नये कानुनी जानकारी, विवेचना के विभिन्न पहलूओं व विवेचना की बारीकियों को पीपीटी के माध्यम से सरलता से समझातें हुए अपना जमीनी स्तर पर किये गये कार्यों का अनुभव साझा किया साथ ही नये कानुन के तहत वैज्ञानिक पहलुओं बारे में जानकारी देते हुए ई-साक्ष्य एप के माध्यम से डिजिटल साक्ष्यों के संकलन व माननीय न्यायालय में साक्ष्यों के महत्व के संबंध में जानकारी साझा की गयी। प्रशिक्षण के अंतिम सेशन में पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा प्रशिक्षण में शामिल सभी विवेचको से चर्चा करते हुए। महिला व बच्चों के विरूद्ध अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और कार्यस्थल पर महिलाओं के शोषण से जुड़े मामलों में विवेचना की गुणवत्ता और त्वरित निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। जबकि घटनास्थल पर फोटोग्राफी, फॉरेंसिक साक्ष्य संग्रह और उनके सुरक्षित प्रबंधन की तकनीकों के संबंध निर्देशित किया गया। वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और प्रावधानों की व्याख्या करते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन के तरीकों पर गहन चर्चा की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.