नवांकुर संस्था एवं ग्राम प्रस्फुटन समिति सदस्यो व सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों ने किया ”रुकमणी नदी” मधान घाट में बोरी बंधान व श्रमदान
नैनपुर! 15 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को समाज कार्य स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अध्ययन केन्द्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंडला से जिला समन्वयक श्री राजेंद्र चौधरी जी व ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष कुमार झारिया जी द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्त्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बी.एस.डब्ल्यू, एम.एस.डब्ल्यू कक्षा में उपस्थित होकर समस्त विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया , ग्राम में सभी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ दिलाने हेतु लोगो के सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । इसके तत्पश्चात जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु श्रमदान कार्यक्रम ग्राम पंचायत हीरापुर,के पोषक ग्राम झिलवानी में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की चयनित नवांकुर संस्था निवारी, एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हीरापुर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिलवानी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निवारी,द्वारा सेक्टर की 01 ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम झिलवानी रुकमणी नदी के मधान घाट की साफ-सफाई कर प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवन व संरक्षण हेतु बारहमासी पानी की उपलब्धता बनी रहे,जिससे ग्रामीणों को दैनिक उपयोग,पशुओं व जानवरों को वर्षभर पानी मिलता रहे। इस कड़ी में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान व चौपाल कार्यक्रम कर श्रमदान कार्य किया गया। नदी ,नालो के जल स्रोतों को बचाये रखने हेतु नदी को स्वच्छ व निर्मल सहेजने की बात पर चर्चा कर गांव में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जन समुदाय को जल-जीवन मिशन के महत्व व पानी को संरक्षित करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में म.प्र. जनअभियान परिषद जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी जी, ब्लॉक समन्वयक संतोष झारिया जी , सेक्टर 01 नैनपुर से नवांकुर संस्था निवारी के प्रीतिनिधि संत कुमार ठाकुर, सेक्टर 03 से नवांकुर संस्था तुइयापानी प्रतिनिधि विनय तिवारी, एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिलवानीअध्यक्ष श्रीमती ग्यारसी इनवाती, सचिव संगीता मिश्रा, विकासखंड नैनपुर सीएमसीएलडीपी से परामर्शदाता-सुभाष वंशकार, अशोक जंघेला, अंजय विश्वकर्मा, राजाराम जंघेला सीएमसीएलडीपी के पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त बी.एस.डब्ल्यू, एवं एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थी व ग्राम के समाजसेवियों की उपस्थिति में बोरी बंधान, चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें सभी का सराहनीय सहयोग रहा। अंत मे नवांकुर संस्था निवारी द्वारा सभी लोगो को स्वल्पहार कराया गया।