कलेक्टर ने किया दिव्यांग ई-लाईब्रेरी का निरीक्षण
मंडला 17 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दिव्यांग ई-लाईब्रेरी का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से लाईब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, ऐसी टाईबल संतोष शुक्ला, रंजीत गुप्ता, एपीसी केके उपाध्याय, सीएमओ नगरपालिका गजानंद नाफडे सहित संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के अनुरूप मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की शैक्षणिक सामग्री रखें जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कम्प्यूटर, एसी, प्रतियोगी परीक्षा की बुक, पेपर स्टैंड आदि क्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता अनुसार शौचालय की मरम्मत कराएं। साथ ही लाईब्रेरी की पुताई कराने के निर्देश दिए।