रक्षित केन्द्र मण्डला में रक्तदान शिविर का आयोजन 50 यूटिन रक्त हुआ एकत्रित
मंडला 17 दिसंबर 2024
रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन के रक्षित केन्द्र मण्डला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला सहित जिला पुलिस बल ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि रक्तदान को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। मानव-जीवन के सभी दान में से रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। शिविर में रक्तदाता को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, डॉ. प्रवीण उईके सहित संबंधित उपस्थित थे।