खरीफ फसलों में सुपर फ़ूड चिया सीड्स कंगनी सांवा मिलेट खेतो में लगाने की रुचि ले रहे किसान…

80

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला,जिला मण्डला के समस्त विकास खण्डो में खरीफ वर्ष 2024 -25 में किसानों को खरीफ चिया सीड्स ब्लैक पैंथर ,सांवा की मदिरा 207 ,कंगनी SIA 3085 के प्रदर्शन आत्मा योजना के परियोजना संचालक के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे।
दिनांक 22/07/24 को वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में ग्राम कोहका ,जिल्हाटी, चर गॉवमाल से आये कृषकों को बीज उपलब्ध कराया गया प्रभारी बी टी एम मोहित गोल्हानी ,कृषि विस्तार अधिकारी पंकज धुर्वे ,पटेल एवम कृषकों की उपस्थित रही
वही परियोजना संचालक आत्मा समिति से आर डी जाटव ने किसानों को एकड़ में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो ऐसी फसलों को चिन्हित कर खरीफ में बोआई करे फसलों की कतार पद्धिति से बोआई करने से बीज की कम मात्रा एवम खाद डालने, खरपतवार निकालने में आसानी होती मोटे अनाजों में ज्वार बाजरा कोदो कुटकी सांवा कंगनी फसलों के अनाजों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है जो हमे विभिन्न तरह से होने वाले रोगों से बचाते है रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखते है मोटे अनाज की खेती अब अधिक मुनाफा दे रही है इसलिए किसानों को मिलेट फसल लगाने से आय में वृद्धि होगी उन्होंने किसानो से तुलनात्मक रूप से धानओर कोदो कुटकी रागी चिया सीड्स के बारे में बताया कम पानी कम खाद से तैयार हो जाते है मोटे अनाज वाली फसलें कराना होगा इसके बारे में विस्तार से बताया प्राकृतिक खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे बताया

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.