नैनपुर योद्धा ने 39 रनों से जीता फाइनल मुकाबला
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर नगर का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एन सी एल नैनपुर क्रिकेट लीग का आयोजन संपन्न हुआ। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आयोजन जी आर सी ग्राउंड में आयोजित किया गया 14 दिसंबर से प्रारंभ होकर यह 24 दिसंबर को फाइनल मैच खेला गया संपूर्ण टूर्नामेंट में खिलाड़ियों व दर्शक में उत्साह देखा गया। रोजाना 5 मैच खेले गये और वह सभी मैच लीग मैच थे। वंही शहर कि लगभग 10 टीम ने इसमे भाग लिया। जिसमे वार्ड नम्बर 5 के पार्षद नितिन ठाकुर नैनपुर के युवा समाजसेवी मिंटू शर्मा अनूप बर्मन प्रांजल खंडेलवाल हरि ओम पुरी अंकित साहू पवन विश्वकर्मा नंदू रैकवार राहुल चंद्रवंशी ऋषि चंद्रोल यह सभी ने अहम भूमिका में रहे। जिसमे सभी लीग मैचों के बाद मंगलवार को सुबह 11:00 बजे सेमीफाइनल मैच खेला गया और वही लगभग दोपहर 2:30 बजे टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच खेला गया जो कि एच एम आर्मी और नैनपुर योद्धा के बीच खेला गया जिसमें टॉस नैनपुर योद्धा ने जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय कर 112 रनों का लक्ष्य दिया और एच एम आर्मी को 72 रनों में सिमट कर विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच मयंक उइके 66 रन बनाया। समिति ने दर्शक, अथिति और सभी दान दाताओं के साथ सहयोगी का आभार व्यक्त किया।