वनाधिकार अधिनियम के तहत रखी गई बैठक, जहां महिला पुरुषो की रही, उपस्थिति

246

रेवांचल टाईम्स – मंडला, दिनांक 27-10-2024 दिन रविवार को वनग्राम रहंगी ग्राम पंचायत मझगांव विकास खंड मवई तहसील बिछिया जिला मंडला मध्यप्रदेश में वनाधिकार अधिनियम के तहत बैठक रखा गया, जहां महिला पुरुषो की उपस्थिति सम्मान जनक रहे जिसमें व्यक्ति गत दावा तथा सामुदायिक दावा पर विस्तार से चर्चा किया गया । क्योंकि हमारे भारत देश के 22% हूं भाग पर जंगल है एवं अनूमानित लगभग 1 लाख 75 हजार गांव ऐसे हैं ,जो कि जंगल के आस पास बसे है,या फिर जंगल के बीच बसे हुए हैं। जो अपनी संस्कृति रीति -रिवाज वा खाद्य पदार्थ के लिए जंगल से सदियों पुराना रिस्ता रहा है, फ़िर भी यह कहा जा रहा है कि, जंगल वन विभाग का है इसलिए गांव के सभी लोगों कै द्वारा चिंता जाहिर करते हुए सामुदायिक दावा की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है । वर्तमान ज्वलंत मुद्दे हैं कहीं बांध के नाम से विस्थापन किया जा रहा है, तो कहीं अचानक मार्ग कारीडोर के नाम से विस्थापन किया जा रहा और ये आदीवासी क्षेत्रों में ही हो रहा है। इस तरह के समस्यायों से निपटने के लिए तथा अपनी हक अधिकार को प्राप्त करने हेतु, एम एस एस टीम, के साथ ग्राम वासियों तथा ग्राम पंचायत मझगांव के सरपंच ख़ुद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं, तथा एम एस एस टीम के सदस्यों द्वारा सामूदायिक दावा के प्रकिया को विस्तार से कि नक्शा कैसे बनाना है, जीपीएस मशीन तथा मोबाइल एप के माध्यम से सीमा नपाई एवं संबंधित जानकारी प्रदान किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.