दवा दुकानदार कर रहे लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन NSUI ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन
ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित करने की मांग
रेवांचल टाईम्स – जबलपुर के कुछ दवा दुकानदारों द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए दुकानें संचालित की जा रही है ऐसी दुकानों की तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदेश सचिव एजाज़ अंसारी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
एजाज अंसारी ने कहा कि लाइसेंस की शर्तों के विपरीत लाइसेंसधारी दुकानदारों द्वारा अपना लाइसेंस किराए पर अन्य अयोग्य लोगों को दिया जा रहा है,एक लाइसेंस से एक से अधिक दुकानें संचालित की जा रही हैं निर्धारित स्थानों पर दुकानें संचालित नहीं की जा रही हैं। साथ ही बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाओं का वितरण, एक्सपायरी दवाओं का विक्रय किया जा रहा है जो कि लाइसेंस की शर्तों का खुला उलंघन है यह ना केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि रोगियों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है।
संगठन ने मांग की है कि औषधि निरीक्षकों से आकस्मिक निरीक्षण करवाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन के दौरान अदनान अंसारी,प्रतीक गौतम,शफी खान,सक्षम यादव, फ़िज़्ज़ु खान, अंकित कोरी, सैफ़ अली, साहिल थॉमस सहित अन्य उपस्थित थे।