समग्र शिक्षा अभियान, पीएमश्री एवं स्टार्स योजनांतर्गत आईसीटी योजना के जेम बिड की कार्यवाही की जा रही है

12

 

 

मंडला 5 दिसंबर 2024

जिला शिक्षा अधिकारी/डीपीसी समग्र शिक्षा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान, पीएमश्री एवं स्टार्स की कार्ययोजना 2024-25 में स्वीकृत विभिन्न कम्पोनेंट यथा आईसीटी/आई लैब, स्मार्ट क्लास, अटल टिकरिंग लैब, टेबलेट की स्थापना के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय संबंधी कार्यवाही की जाएगी। जिले से जारी बिडों में आईसीटी/आईटी अंडर एसएसए, पीएम श्री एवं स्टार्स 17 दिसंबर 2024 तक, एससीआर अंडर एसएसए एवं पीएम श्री 12 दिसंबर 2024 तक, टेब-लेब अंडर स्टार्स 16 दिसंबर 2024 तक तथा एटीएल अंडर पीएम श्री 16 दिसंबर 2024 तक है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.