धान उपार्जन कार्य हेतु उपार्जन केन्द्रों पर दल का गठन किया गया

25

 

 

मंडला 5 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु जारी नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्र की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को केन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपार्जन नीति अनुसार भारत सरकार के पोर्टल www.pcsap.in पर अपलोड उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा किए जाएंगे, इसका सत्यापन उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड में पदस्थ सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया करेंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन कार्य में उपार्जन केन्द्रों पर दल का गठन किया गया है। दल के अधिकारी/कर्मचारी उपार्जन केन्द्र में धान का गुणवत्ता परीक्षण कर शासन के मापदण्ड अनुसार ही धान का क्रय करायेंगे एवं केन्द्रों में प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

20:43