4 वर्ष पूर्व डान बनने की चाह ने बेगुनाह को उतारा था मौत के घाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंधी हत्याकांड का पर्दा पास नैनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

291

दैनिक रेवांचल टाइम्स नैनपुर पुलिस थाना इस समय एक्शन मोड में नजर आ रहा है जहां नगर में चौतरफा थाने की प्रशंसा की जा रही है वही एक के बाद एक संगीन अपराधों पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है इसी क्रम में घटना 14.दिसंबर 2021 को शाम 06.00 बजे एक गैस टंकी भरे ट्रक चालक मुन्ना उर्फ गजानंद धारिया पिता सेवकराम धारिया उम्र 60 साल निवासी किकरिया कुम्हा थाना टिकरिया की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपी द्वारा भीम्मा नाला बालाघाट रोड पर हत्या कर दिया जिस पर थाना चैनपुर के अपराध 393 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना की गई।सनसनी खेज घटना होने पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडला अमित वर्मा व तत्कालीन एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा बारिकी से विवेचना की गई, किन्तु टीम अज्ञात आरोपी तक नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध डायरी का पुनः बारिकी से अवलोकन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एव एसडीओपी नेहा पच्चिरिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गईी टीम में थाना प्रभारी निरी बलेवव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में अपराध की विवेचना प्रारंभ की गड़ी विवेचना के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्यों एप भौतिक साक्ष्यों के आधार पर विवेचना शुरू की आरोपी की तलाश कर दिनांक 16 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी रित्तिक उर्फ नितेश श्रीवास पिता प्रदीप श्रीवास उम्र 25 निवासी वार्ड न.15 नैनपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ की, आरोपी रितिक उर्फ नितेश ने जुर्म कबूल कर बताया कि यह नैनपुर क्षेत्र का डान बनने के लिये दिनांक 14.12.2021 को आरोपी ने ट्रक लुटने की योजना बनाकर घर से निकला था। घूमते हुये मोटरसाईकिल से लिफ्ट लेकर ग्राम धनौरा बालाघाट रोड पर शाम 05.30 बजे पहुंचा, तभी नैनपुर तरफ से ट्रक चालक गैस टंकी से भरा ट्रक चलाकर आया जिसे रोकर, चालक द्वारा पुछने पर बालाघाट जाने का बताया, तब आरोपी ने कहा वहां से में बालाघाट लिफ्ट लेकर चले जाउंगा, कहकर ट्रक में बैठा। जैसे ही भीमानाला जंगल रास्ते में शाम पहुंचा तभी आरोपी ने टुक चालक गजानंद से ट्रक लूटने की बात करने पर ट्रक चालक ने पुलिस सूचना देने की बात कहीं, तभी आरोपी में पेंट की जेब में रखा नुकीला धारदार चाकू से चालक के सिर, गर्दन, सीने व पेट में 19-20 बार बाकू से बार किया तथ ट्रक चालक बचने के लिये ट्रक को बीच रोड में खड़ा कर उतरकर भागा, थौडी दर पर रोड पर गिरा वहीं ट्रक चालक गजानन्द की मृत्यु हो गई। फिर आरोपी ट्रक से उतरकर जंगल के रास्ते भागकर दोस्त शाहरुख के पास आकर घटना के बारे में बताया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं खून लगे हाथ दोस्त शाहरुख से घुलवामा, तथा घटना दोनों ने किसी को नहीं बताने की बात की पुष्टी की। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पटना में उपयोग किये बटन वाला बाकू जप्त किया। आरोपी रित्तिक उर्फ नितेश श्रीवास के विरुध्द थाना कोतवाली जिला सिवनी में गांजे के 02 अपराध वर्ष 2021 में एवं थाना नैनपुर में 02 वर्ष 2018 गंभीर मारपीट एंव 302 का कुल 04 अपराध पजीवध्द है। आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास को दिनांक 16.08.2024 के 20.55 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा घटना को छुपाने व साक्ष्य मिटाने के सह आरोपी शाहरुख खान पिता पीर खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 14 झाडूटोला नैनपुर को दिनांक 17.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी शाहरुख के विरुद्ध पूर्व अपराधिक रिकार्ड लुट एवं डकैती की योजना एंव आम्स एक्ट के तहत जिला बालाघाट में 01 अपराध वर्ष 2023 में पंजीबद्ध है एव थाना नैनपुर मे जुआ व सट्टा एव हत्या के 06 अपराध पंजीबद्ध है, कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को आज दिनांक 17.04.2024 को माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। टीम में शामिलः- निरी, बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इंगले, सउनि राजेश सेवईबार, प्र.आर. 602 प्रशांत चौधरी, प्र. आर. 41. सुरेश ताराम, प्र. आर. 13 शेख समद, आर. 621 ओमप्रकाश बघेल, आर. 377 अक्षय भलावी, म.आर. 432 स्नेहलता की अहम भूमिका रहीं। टीम में शामिल सभी अधि/कर्म को पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा द्वारा आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु 30000 रुपये ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.