धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 60वा स्थापना दिवस…
रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर जन्माष्टमी के मौके पर स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंडला जिले के सभी प्रखंडों में स्थापना दिवस मनाया गया।. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ बैठकर हिंदुओं को संगठित करने, हिंदू संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने और हिंदुओं पर आए किसी भी तरह के संकट का विरोध करने के लिए विचार रखे गए। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री अरविंद तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं. कोई हिंदू उच्च नीच नहीं है, बल्कि सभी बराबर है।उन्होंने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद का मंत्र हिंदुओं की रक्षा और समानता का मंत्र है. इसलिए स्थापना दिवस पर हिंदुओं को एकता के सूत्र में पिरोने और संगठित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद हर संभव प्रयास करेगा।. इस कार्य में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बैठकर विचार विमर्श कर नए सिरे से पदाधिकारी नियुक्ति की जाएगी। प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी ने बताया कि हिंदुओं को संगठित और एकजुट करने के लिए सप्ताह में एक बार बैठकर अपनी पूजा पद्धति अपने संस्कारों की बात करेंगे. कार्यक्रम में पूज्य संत भागवत रत्न आचार्य श्री दिवाकर कार्य क्रम कि अध्यक्षता रही। कार्यक्रम को सम्बोधित मुख्य वक्ता विहिप अरविंद तिवारी जी के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि अशोक नाटक थे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र पांडे और राजकुमार राठौर उपास्तित रहे।