नरवाई के संबंध में कृषकों को जागरूक करें – एसीएस

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश

8

 

 मंडला 17 अप्रैल 2025

अपर मुख्य सचिव वन एवं कृषि श्री अशोक बर्णवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रबी फसल कटाई के बाद किसानों द्वारा जलाई जा रही नरवाई से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में कलेक्टर्स की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए कृषकों को जागरूक किया जाना जरूरी है। फील्ड स्तर के कर्मचारियों के संयुक्त टीम बनाकर जागरूकता कार्यक्रम कराएं। कृषकों को हैप्पीसीडर और सुपरसीडर के बारे में जानकारी दें। ऐसे सीडर्स के माध्यम से बिना नरवाई जलाए ही अगली फसल की बुआई की जा सकती है तथा इसमें खर्च भी अपेक्षाकृत कम आता है। इस कार्य में वन विभाग का भी सहयोग लें क्योंकि वनक्षेत्र के लगे हुए खेतों में नरवाई से वनों को भी नुकसान पहुँचता है। उन्होंने कहा कि फायरफाईटर्स को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि अलर्ट मिलने पर रिएक्शन टाईम कम से कम रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि समझाईश के बाद भी यदि कोई किसान नरवाई जलाता है तो नियम अनुसार जुर्माने की कार्यवाही भी करें। यह जुर्माना ढ़ाई हजार रूपए से लेकर पंद्रह हजार रूपए तक हो सकता है। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडला जिले में नरवाई न जलाने के लिए कृषकों को जागरूक किया जा रहा है, इसके लिए मुनादि, कृषि चौपाल तथा वन सुरक्षा समितियों द्वारा टोला बैठकों का आयोजन किया जाता है। अलर्ट मिलने पर तत्काल टीमें मौके पर रवाना की जाती हैं। मंडला एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में वन मंडलाधिकारी श्री नित्यानंदन एल, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:31