“मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान : महिला सुरक्षा व घरेलू हिंसा रोकथाम के लिए मंडला पुलिस की पहल-
रेवाँचल टाईम्स – मंडला पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मंडला पुलिस ने जिले में “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तीसरे संस्करण की शुरुआत की है। यह विशेष जागरूकता अभियान 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
अभियान के तहत थाना कोतवाली, थाना महाराजपुर, महिला थाना और महिला सुरक्षा शाखा की टीमों ने शारदीय नवरात्र के मौके पर महाविद्यालय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास और शासकीय सेवक संतान सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने और नशा मुक्त समाज बनाने में सक्रिय भागीदारी की अपील की। साथ ही महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा की रोकथाम और बालिकाओं को सुरक्षित एवं समान अवसर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अभियान के संदेश पोस्टर, बैनर और कट-आउट के माध्यम से भी साझा किए गए। विद्यार्थियों को समाज में सह-अस्तित्व और सभ्य वातावरण निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी आरती दुबे, उनि प्रीति वर्मा, उनि भाविका मसकोले, प्रधान आरक्षक तोप सिंह, आरक्षक इंद्र कुमार यादव सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।