छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

21

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना यातायात मंडला में रायल किड्स पब्लिक स्कूल मंडला के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने प्रोजेक्टर प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से छात्रों को सुरक्षित यातायात के विभिन्न नियमों से अवगत कराया। उन्हें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी विस्तार से समझाया गया।

साथ ही शासन की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमे
राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को कानूनी सुरक्षा व राज्य सरकार द्वारा 25,000 रूपये नगदी व प्रशस्ति पत्र मिलता है।
हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना में अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में मृत्यु पर ₹2 लाख और गंभीर घायल को ₹50,000 का सरकारी मुआवजा दिया जाता है। साथ ही
कैशलेस उपचार योजना में सड़क दुर्घटना पीड़ित को सूचीबद्ध अस्पताल लगभग ₹1.5 लाख तक का इलाज निःशुल्क होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयीं। जानकारी को प्रभावी बनाने हेतु विद्यार्थियों को योजनाओं एवं यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.