गौ सेवक द्वारा लावारिस गाय का कराया गया प्रसव

14

रेवांचल टाइम्स मंडला मंडला पशु चिकित्सा कार्यालय से लगभग दो km की दूरी पर बिनैका रोड़ पर। राजेंद्र कालोनी के सामने एक अज्ञात गाय जो कि प्रसव पीड़ा से परेशान थी वहीं पर रजक परिवार के द्वारा देखा कि गाय जनने को है पर गाय नही जन पा रही थी उसी दौरान ग्राम बिनेका के पशु पालन एवम डेयरी विभाग द्वारा प्रशिक्षित गौ सेवक संघ जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चंद्रोल का वहीं से आना हुआ जिसे देख महेश रजक द्वारा आवाज देकर रोका गया और जानकारी दी गई कि गाय बहुत देर से परेशान है उसका प्रसव नही हो पा रहा है तुरंत ही गौ सेवक जितेन्द्र चंद्रोल द्वारा गाय पर लगे टैग नंबर को सर्च करने पर पता चला कि गाय ग्राम इमलीगुहान की है पशु पालक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा गाय किसी को दान कर दिया है तदोपरांत गौ सेवक जितेन्द्र चंद्रोल द्वारा गाय की पीड़ा देखते हुए आमजनों की सहायता से गाय का प्रसव कराया गया , जिसमे गौ माता एवं जन्म दिया गया बच्चा दोनों स्वस्थ है दी गई जानकारी के अनुसार भी अभी तक गौ माता के मालिक जिसे दान मे मिली है उसका कोई पता नहीं है पर भला हो रजक परिवार का जिसने गौ माता एवं नवजात बच्चे को सुरक्षित अपने घर में रखा हुआ है। ताकि छोटे बच्चे को आवारा कुत्तों से बचाया जा सके, और दोनों सुरक्षित रहे ,जिसमे आमजन। गुड्डा रजक,महेश रजक,अतुल यादव द्वारा एवं अन्य लोगों का प्रसव कराने में भी विशेष योगदान रहा है,

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.