माँ नर्मदा नदी से मंडला जिले को पूरे विश्व में पहचान मिली है – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

रपटाघाट नर्मदा नदी में प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया जाएगा

13

 

 

मंडला 24 अक्टूबर 2024

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि माँ नर्मदा नदी मंडला जिले के लिए जीवन दायिनी एवं धार्मिक नदी है। नर्मदा नदी के कारण मंडला जिले को पूरे विश्व में पहचान मिली है। जिला प्रशासन द्वारा नर्मदा नदी के जल को साफ व स्वच्छ तथा घाटों की साफ-सफाई रखने के लिए नमामि नर्मदा सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। धर्म प्रेमियों के द्वारा आग्रह किया गया है कि मंडला जिले में नर्मदा जी की महा आरती प्रतिदिन की जाएगी, जैसा कि प्रयागराज, अयोध्या, उज्जैन जैसे इत्यादि पवित्र नगरों में किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित बैठक में माँ नर्मदा जी की महाआरती करने की तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर श्री आकिप खान, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला श्री गजानंद नाफड़े सहित नगरपालिका के पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और पत्रकारगण मौजूद थे।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के धर्म प्रेमियों की आग्रह पर देवउठनी एकादशी के दिन से माँ नर्मदा जी की महाआरती प्रारंभ की जाएगी। इस महाआरती में जिले के सभी श्रृद्धालु व नागरिकगण शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महाआरती रपटाघाट में प्रतिदिन नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। महाआरती का समय सर्दी के मौसम में सायंकाल 6:30 बजे और ग्रीष्मकाल में सायंकाल 7:30 बजे होगी। उन्होंने बताया कि माँ नर्मदा नदी के घाटों का सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 100 करोड़ की लागत से नर्मदा लोक का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि रपटाघाट में महाआरती का आयोजन 12 नवंबर से नियमित रूप से की जाएगी। इसके लिए घाटों में साफ-सफाई और पेंटिंग कराई जाएगी। महाआरती के आयोजन के लिए ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में नहाने वाले व्यक्ति व श्रद्धालुओं को साबुन का उपयोग न करने, कपड़े न धोने तथा पूजन व दूषित सामग्री विसर्जन न करने की समझाईश दी जाएगी। सुरक्षा, पार्किंग एवं प्रकाश का प्रबंध किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.