डॉ. गुलबहार खान (कीड़ा अधिकारी) सीबीएसई खेल 2024-25 में आब्जर्वर नियुक्त
रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में सदस्य डॉक्टर गुलबहार खान सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 2024-25 के खेलों के ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो गुजरात के सूरत शहर में दिनांक 14.9 .24 से 17.9.24 तक आयोजित किए जाएंगे। डॉ गुलबहार खान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं जूनियर भारतीय कबड्डी टीम तथा भारतीय सर्कल कबड्डी टीम के चयनकर्ता रह चुके हैं तथा एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के के विभिन्न प्रतियोगिताओं में ऑफिशल, कोच , मैनेजर एवं कंपटीशन मैनेजर के रूप में प्रतिभाग किए हैं। इनके सीबीएसई खेलों में अब जरूरत नियुक्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया ने बधाई दी साथ ही साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ पर अध्यापक डॉक्टर टीपी मिश्रा, डॉ एमके सिंह,डॉ डीके दुबे, डॉक्टर एस के श्रीवास्तव, डॉ एस एस ज्योतिषी, डॉक्टर अर्जुन बघेल ,भाव सिंह डावर, डॉ रजनीश मिश्रा, यदुनंदन कछवाहा, विजय नंदा, राज किशोर तथा विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारियों ने बधाई संदेश प्रेषित किया।