पॉलीटेक्निक कॉलेज मण्डला में मल्टीनेशनल कंपनी का केम्पस ड्राईव

9

 

साक्षात्कार में चयनित हुए 45 प्रतिभागी

 

मंडला 17 अप्रैल 2025

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मण्डला में आज जॉन डियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अप्रेंटिशिप ऑपरेशन ट्रेनी पद के लिए ओपन केम्पस ड्राइव के अंतर्गत साक्षात्कार किए गए। पूर्व में 1 अप्रैल 2025 को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस ड्राईव में सिवनी, मुरैना एवं मण्डला जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन इंजी., मेकेनिकल इंजी. मेकाट्रॉनिक्स एवं ऑटोमोबाइल ब्रांच के अंतिम वर्ष में अध्ययरत एवं पास आउट लगभग 100 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार में 45 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है। केम्पस प्लेसमेन्ट में संस्था के व्याख्याता श्रीमती निहारिका जुरियासिंघानी, अतिथि व्याख्याता सुनीता पटेल, श्वेता यादव, दीपक गोमास्ता, आभा नागभिरे एवं रीना देवीकर आदि सहभागी होकर इस केम्पस ड्राईव को सफल बनाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री ओ.पी. साहू द्वारा किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:29