सीईओ जिला पंचायत ने की निर्माण/विभागीय कार्यों की समीक्षा

13

 

 मंडला 17 अप्रैल 2025

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने जिला योजना भवन में में सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा विभाग, पीआईयू, आरईएस एवं जनजातीय कार्य विभागों के निर्माण/विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान को भवन निर्माण कार्यों, शौचालयों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाएं। एनएमएमएस हेतु कार्ययोजना बनाकर अध्यापन कराएं, जिससे अधिक से अधिक बच्चे एनएमएमएस में चयनित हो सकें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कराएं। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में पीआईयू, आरईएस तथा जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यों को समय पर पूर्ण न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:25