एक गाय सहित दो लोग समा गए खोदे गए गड्ढे में…हुयी मौत….नल जल योजना बनी काल ….ठेकेदार की मनमानी चरम पर…
जिले के कुछ पत्रकार और संगठन अबैध कारोबारीयो ले बैठें है अपनी गोद में
नल जल योजना बनी मौत की योजना एक गाय सहित दो लोग समा गए खोदे गए गड्ढे में असमय काल के गाल में ठेकेदार की मनमानी चरम पर…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पूरे जिले में योजना संचलित की जा रही है सरकार की मंशा है कि हर घर पानी इस लिए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभाग ने कार्य ठेकेदारों के माध्यम से किया जा रहा हैं, पर जिम्मेदार विभाग की उदासीनता के चलते आज नल जल योजना में घोर लापरवाही ठेकेदारों के द्वारा बरती जा रही हैं।
वही नल जल के ठेकेदारो की मनमानी आज दिन व दिन उजागर हो रही पर विभाग उनके कार्य पर पर्दा डाल रहा है ये सब रसूखदार ठेकेदार विभाग के जिम्मेदारो के प्रोटेक्शन मनी समय समय मे देकर उनका मुँह बन्द किया जा रहा हैं। नल जल योजना के तहत खोदे जा रहे गड्डे मे आये दिन हो रहे है घटना-दुर्घटना ठेकेदार की मनमानी चरम में…
जल जल के ठेकेदार कर रहे है खुली मनमानी सड़क किनारे खोदे गड्ढे में नही सुरक्षा के इंतज़ाम
वही जानकारी के अनुसार इन दिनों भुआ बिछिया में चल रहे कार्य में नल जल योजना के तहत ग्राम गढ़ी टोला में पाइप लाइन डाली जा रही है जिसके के लिए सड़क के किनारे- किनारे पाइप के लिए करीब एक / आधा मीटर के गड्डे खोदे रहे है, जिसमे घोर लापरवाही बरती जा रही हैं, और पाईप लाईन डालने के लिए खोदे जा रही नाली नुमा गड्ढे में हप्ते हप्ते खुले पड़े है और न लोगों की जान की चिंता है और न ही जानवरों की औऱ ठेकेदार की लापरवाही की उन गड्डो को एक -एक दो -दो सप्ताह तक गड्डे खुले छोड़ कर रहते है, कोई न चिंह है और न किसी प्रकार की सुरक्षा कज जा रही हैं, जिसके चले आये दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना हो रही है लोगो की जान तक जा चुकी हैं, वही बुधवार की रात को ग्राम गढ़ी टोला के एक गरीब किसान के गाय उस गड्डे में गिरकर पुरी रात फसी रही है, जब पशु मालिक को पता चला की उसकी गाय नल जल योजना के पाइप लाइन वाले फसी है तो जाकर देखा तो पता चला की गाय की मौत हो चुकी है इस घटना को लेकर पशु मालिक और गॉव के कुछ जागरूक लोगो ने ठेकेदार से पशुधन की हुई हानि का उसका मुआवजा मांगने पहुँचे। पर अपने पैसों और पहुँच के कारण इतना सुनते ही ठेकेदार कैलाश डेहरिया को गुस्सा आ गया ओर बोला की तुम्हे जो करना है कर लो जिसको लगे शिकायत करो हमे कोई फर्क नही पड़ता है, औऱ ये सरकारी काम है इन गड्डो मे कोई गिर गया मर गया इसमे हम क्या कर सकते है हम रात दिन यही थोड़ी ना बैठ के ताकते रहेंगे।
वही मौके पर हुई घटना की जानकारी पत्रकार पहुँचा तो उसे भी अपने पेसो की गर्मी और एक तथाकथित संगठन और उसके जिला अध्यक्ष के नाम से धमकाने लगा की तुम नही जानते पत्रकारों के जिला अध्यक्ष है में तुम्हरी उनको शिकायत करता हूँ औऱ बड़ी बड़ी बाते करना लगा कि नीरज अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल को जानते हो क्या? उनका भी इस काम मे हिस्सा है,
जिले के कुछ पत्रकार और संगठन अबैध कारोबारीयो ले बैठें है अपनी गोद में
वही जिले के कुछ अपने आप को बड़े पत्रकार और पत्रकारों अध्यक्ष के नाम पर जम कर वसूली अभियान चल रहा है जहाँ पर घूम घूम कर चल सरकारी कार्य और ठेकेदारी वाले कार्यो में अपने आप को बड़ा पत्रकार और संगठन के नाम चल रहै अबैध कारोबार में या तो हिस्सा बटोर रहे है या फिर उनमें पाटर्नर बन पत्रकारिता की आड़ में खुली ठेकेदारी की जा रही है और तो और अध्यक्ष के बन कर गारंटी भी ली जा रही है कि आप काम करो कोई भी आये तो उसे मेरा नाम बतला देना जबकि जिले में पत्रकारों के लगभग चार से छै संगठन है और उनमें सभी के जिला अध्यक्ष अलग अलग बैनरों से पत्रकार साथी जुड़े हुए है पर कभी भी किसी भी संगठन के अध्यक्ष या संगठन किसी को भी सरकारी अधिकारी या ठेकेदार को गोद नहीं ले रहे पर जिले में जितने भी अबैध कारोबारी है या अबैध कारोबार चल रहे है वह किसी न किसी पत्रकार या संगठन से जुड़ कर अपना कार्य संचलित कर रहे है, औऱ कुछ संगठन तो केवल अधिकारी कर्मचारी औऱ ठेकेदारों को गोद लेना का अड्डा बन लिए।
इस ठेकेदार के द्वारा खोदे गए गड्ढे में दो लोगो की मौत ही चुकी हैं
वही जानकारी के अनुसार इस नल जल योजना में चल रहें कार्य में अभी हाल ही में एक महीने पहले ही ग्राम केवलारी में नल जल योजना के पाइप लाइन वाले गड्डे में अचनाक दो मोटरसाइकिल सवार गिर गए जहाँ पर उनकी मौत हो गई ऐसी घटनाएं आये दिन हो रही है, ठेकेदार पैसा वाला और राजनीतिक संरक्षण के चलते जिला व स्थानीय प्रशासन मौन है, वही स्थानीय लोगो ने बताया कि वहा से आने जाने वाले राहगीर भी चोटिल हो रहे है।
इनका कहना है…
ये काम जो चल रहा नीरज अग्रवाल मंडला वाले का काम है क्या तुम उनको जानते हो न…
ठेकेदार कैलाश डेहरिया