ब्रेकिंग न्यूज़:मंडला जिला जेल में युवक ने लगाई फांसी
मंडला जिला जेल में बंद 376 पास्को का आरोपी अजीत पटेल ने की आत्महत्या, जमानत के लिए नहीं जुटा पाया वकील की फीस
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/ मंडला जिला जेल में अज्ञात कारणों के चलते अजीत पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम बिनैका धारा 376 पास्को के आरोपी ने जिला जेल में लगाई फांसी विगत लगभग डेढ़, दो वर्षों से जिला जेल में कैद था उक्त आरोपी वही सूत्रों से पता चला हैं कि जमानत के लिए वकीलों को लगभग 1 लाख रुपए की फीस न दे पाने की वजह से जमानत याचिका की सुनवाई न हो पाने के चलते उक्त आरोपी बहुत जायदा परेशान था।
शेष ख़बर जल्द हीं दैनिक रेवांचल टाइम्स पर..