कबीर धर्मदास वंशावली के डी वी मिशन की बैठक धुबनी में हुई
रेवाँचल टाईम्स – मण्डला कबीर धर्मदास वंशावली जिला इकाई मण्डला की बैठक 23 अक्टूबर को मवई के धुबनी गांव में संपन्न हुई। कबीर पंथी पी डी खैरवार ने बताया है,कि कबीर पंथ के सोलहवें नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदित मुनि नाम साहब के द्वारा कबीर धर्मदास वंशावली के डी वी मिशन नाम से विश्व स्तर पर एक मिशन चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य जीव दया ओर आतम पूजा है । इस पृथ्वी पर रहने वाले जितने भी जीव हैं, उन सभी जीवों के प्रति हमें करुणा और दया का समान भाव रखना यह मिशन बताता है । इसी उद्देश्य को लेकर जिला प्रतिनिधि तुलसी राम पड़वार की अध्यक्षता में बिछिया तहसील अंतर्गत मवई के धुबनी ग्राम में कोशुम दास मोंगरे के निवास स्थान पर बैठक हुई । कि इस बैठक के मुख्य अतिथि के डी वी मिशन मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव महंत सोना दास मानिकपुरी रहे। जिला प्रतिनिधि तुलसी राम पडवार एवं के डी वी मिशन के प्रदेश सचिव के द्वारा के डी वी मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । तहसील एवं ग्राम स्तर पर बैठकों का दौर चलाकर प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने का बैठक में फैसला लिया गया है। जिससे कि के डी वी मिशन के बारे में अधिक से अधिक कबीरपंथियों तक जानकारी मिल सके। के डी वी मिशन के जिला प्रतिनिधि तुलसी राम पडवार, जिला उप प्रतिनिधि जेठू दास बैरागी, जिला परोपकारी सुखदास बघेल,जिला युवा प्रतिनिधि आशवन खैरवार, जिला उप प्रतिनिधि दिनेश झारिया, जिला उप प्रतिनिधि महेश बैरागी, जिला सलाहकार महंत अजर दास, तहसील घुघरी से तहसील प्रतिनिधि राजकुमार सोनवानी , तहसील युवा प्रतिनिधि एवं जिला मीडिया प्रभारी सतीश कुमार मोंगरे, बिछिया तहसील से तहसील प्रतिनिधि व ग्राम प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पनरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पी डी खैरवार मण्डला।