बजाग कन्या परिसर की खिलाड़ी छात्राएं कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित, “परिसर प्रबंधन ने दी बधाई,

89

 

“राज्यस्तर तक मनवाया अपने खेल कबड्डी का लोहा,,अब राष्ट्रीय स्तर में खेलने की बारी,

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शासकीय कन्या परिसर में अध्ययनरत आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर अपना खेल प्रतिभा का जौहर राज्यस्तर तक दिखाया है इस बार छात्राओं ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बैतूल में आयोजित राज्यस्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए फाइनल मैच जीतकर खेल का खिताब अपने नाम किया है और पदक हासिल करने में कामयाब हुई है तथा इस दौरान खेलते हुए जिला स्तर से लेकर संभागीय और राज्यस्तर तक अपने खेल का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कब्बड्डी खेलने के लिए चयनित हुई है खिलाड़ी छात्राओं की इस उपलब्धि पर परिसर प्रबंधन ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है इसके पूर्व भी परिसर की कई छात्राएं विभिन्न खेलो में राज्यस्तर तक उत्कृष्ट खेलो का प्रदर्शन कर चुकी है परिसर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को समनापुर विकासखंड में अठारह से पचपन आयु वर्ग की ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का जिला एवं संभागस्तरीय आयोजन हुआ था जिसमें परिसर की सात छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बजाग की खिलाड़ी छात्राओं ने संभाग स्तरीय फाइनल मुकाबले में बालाघाट के टीम के साथ कव्वडी मैच खेला और विजय हासिल की। खेले गए मैच में बालाघाट को बारह और बजाग को सत्रह अंकों की प्राप्ति हुई।पांच अंकों के साथ विजय प्राप्त कर छात्राओं ने अगले खेल के लिए राज्यस्तर पर कदम रखा। और बैतूल के लिए रवाना हुई।वही तीस जनवरी को बैतूल के शाहपुर क्रीड़ा परिसर में जनजातीय गौरव दिवस पर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें कबड्डी खेल के लिए कन्या परिसर की सभी सात छात्राओं समेत बालाघाट और छिंदवाड़ा की छात्राओं को शामिल कर बारह छात्राओं का दक्षिण क्षेत्र समूह बनाया गया।दक्षिण क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए खिलाड़ी छात्राओं ने पहला मुकाबला खेला जो कि मध्य और दक्षिण के बीच खेला गया। जिसमें मध्य को नौ अंक और दक्षिण को छत्तीस अंक प्राप्त हुए।इस तरह सत्ताइस अंकों की बढ़त के साथ दक्षिण ने मुकाबला जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।अगला फाइनल मुकाबला पश्चिम और दक्षिण के बीच खेला गया जिसमें पश्चिम को तरह और दक्षिण को सैंतीस अंक प्राप्त हुए।दक्षिण ने चौबीस अंक की बढ़त बनाते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर राज्यस्तरीय पदक अपने नाम कर लिया। इसी के साथ कन्या परिसर की सभी सात खिलाड़ी छात्राएं भारती पट्टा , मोनिका उददे,हेमलता मरावी,पूजा पट्टा ,संतोषी वाटिया, चन्दना मरकाम,स्वाति मरकाम, राष्ट्रीय कव्वड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई है।राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर परिसर के प्राचार्य बलबीर मरावी,अधीक्षिका प्रेमवती पट्टा,शिक्षक भक्ति सिंह पट्टा,खेल प्रशिक्षक सूरज सिंह पट्टा, और परिसर प्रबंधन ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:54