मंडला जिले में हुई बारिश किसानो के चेहरे खिलै

34

 

दैनिक रेवाचंल टाइम्स मंडला जुलाई के पहले दिन झूम झूम के बरसे बदरा पूरे शहर एवं आसपास के छेत्रो में पानी ही पानी देखने को मिला दोपहर में तेज बारिस शुरू हो गई उसी समय स्कूली बच्चों का निकलना हुआ जिसमें स्कूली बच्चो को भीगते हुए घर जाना पड़ा वही हम बात करे शहर की सड़कों की जहां पर सड़को में जगह जगह पानी का भराव देखने को मिला जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही लोगो को बीते समय मे भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था जिसमे लोगों को आज की मूसलाधार बारिश के चलते लोगो ने राहत की सांस ली एवं मौसम में ठंडक महसूस हुई ।
वही इस मौसम की जोरदार बारिस ने नगर पालिका की साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी जगह जगह सड़को व गलियों में जल भराव देखने को मिला एक तरफ देखा जाए तो सीवर लाइन के कार्य के चलते जो गलियों में बड़े बड़े गड्डे किये गए थे और उसे मिट्टी से भर दिया गया है बारिश के चलते गड्डों की मिट्टी धसती जा रही है उनमें लगातार पानी का भराव हो रहा है कुछ जगहों की सड़के में कीचड़ होने से भी आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है
वही आज की झमा झम बारिश से किसानों में खुशी की लहर छा गई है किसान ऐसे ही बारिश का इंतजार कर रहा था और ऐसी बारिश होती रहे जिससे खेतो में पानी का भराव हो जाएगा और किसान अपनी रोपाई के काम मे जुट जायगे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.