पौधों का रोपण एवं देखभाल सभी की सामूहिक जिम्मेदारी – प्रहलाद पटेल
निवास में गौर नदी के उदगम स्थल पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निवास के ग्राम भटगांव में गौर नदी के उदगम स्थल पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नदियों के उदगम स्थल को पुनर्जीवन प्रदान करना आवश्यक है क्योंकि उदगम स्थल के आसपास पानी की हमेशा कमी रहती है। नदियों के किनारे ही सभ्यताआंे का जन्म हुआ है और यदि यह सूख गई तो सभ्यताओं का अंत होने में समय नहीं लगेगा इसलिए नदियों में अविरल जलधारा बहे इसके लिए बड़े पैमाने पर हमें वृक्ष लगाने होंगे। पौधों का केवल रोपण पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल भी हम सभी की जिम्मेदारी है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट के विषय में उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि गौर नदी का उदगम स्थल सदानीरा बना रहे इसके लिए हम संकल्पित हैं और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष निवास मंजूरानी कुलस्ते, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट,sdm निवास शहीद खान, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन बीडी भैंसारे सहित संबंधित उपस्थित रहे।