नए कानून विषय पर पुलिस द्वारा नैनपुर में किया गया कार्यशाला का आयोजन
रेवाचंल टाईम्स – मण्ड़ला पूरे देश मे एक जुलाई से नये आपराधिक कानून लागू हुए जिसके तहत आज उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में पुलिस विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जहां कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित से किया गया। कार्यशाला में पुलिस विभाग द्वारा नए कानून के विषय पर प्रकाश डाला गया जिसमें बताया गया अब हत्या लूट बलात्कार जैसे कई गंभीर अपराधों पर घर बैठे ही E-FIR दर्ज कराई जा सकेंगी। अब थानों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सकेगा अब क्षेत्राधिकार का कोई विषय नहीं है भारत के किसी भी जगह से आप अपने अपराध की सूचना (0) FIR के रूप में करा सकते हैं। नए कानून में समय बद्धता भी है । पुलिस को समय अवधि के अंदर काम करना पड़ेगा इसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है गवाह के बयानों की वीडियोग्राफी होगी और डिजिटल एविडेंस को मान्यता दी गई है एवम अकाउंटेबिलिटी भी है की कितने समय में विवेचना पूरी होगी। यह कानून महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों के लिए उनके अधिकार की सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नए कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि 90 दिन के अंदर विवेचक आपको अवगत कराएंगे कि आपका केस की प्रोग्रेस क्या है। आज के इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, पार्षद लक्ष्मी परते ,पार्षद नीतिन ठाकुर,पार्षद मोहित झरिया, एसडीओपी नेहा पच्चीसीया,थाना प्रभारी बलदेव सिंह मजूल्दा,कन्हैया चावला,धर्मेश तिवारी,जाहिद खान,दिलीप शरणागत, शिक्षक जावेद खान, के अलावा आगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, स्कूल ,कालेज के बालक बालिकाओं ,एवं समस्त पुलिस स्टाफ,पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।