सामान्य वन परिक्षेत्र बजाग के वनग्राम चिखला टोला में अनुभूति शिविर का हुआ आयोजन, “विद्यार्थियों को बताया गया प्रकृति में वनों व वन्यप्राणियो का महत्व”

6

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सामान्य वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनग्राम चिखलाटोला में अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढकर भाग लिया । वनग्राम चिखलाटोला के जंगल की हरी भरी वादियों के बीच वन विभाग के अमले के द्वारा स्कूली बच्चों को बैठाकर चाय नाश्ता आदि कराया गया।जिसके बाद सभी छात्र छात्राओं को जंगल की सैर कराई गई।छात्रों को प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न पशु पक्षियों और वन्यप्राणियों की प्रकृति में उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया।साथ ही वनों से प्राप्त होने वाली वनौषधि से होने वाले फायदे एवं वनोपज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।विद्यार्थियों को वनों तथा वन्यप्राणियो के संरक्षण और उनका मानवजीवन में महत्व के विषय में अवगत कराया गया। अनुभूति शिविर के मौके पर बच्चों को सफेद टोपी ,अनुभूति किताब,पेन, आदि वितरित किए गए। जंगल भ्रमण के उपरांत खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।शिविर में बच्चो ने प्रकृति की गोद में बैठकर भोजन का आनंद लिया । अनुभूति कैंप के आयोजन को सफल बनाने में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सामान्य अभिषेक सिंह, परिक्षेत्र सहायक अजय मुकुंद पोल,भुर्सी सरपंच सुभाष सिंह ,वनरक्षक महेश मरावी,नरेश मरावी एवं जिले का वन स्टॉफ सहित समस्त वन अमला मौजूद रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.