पेसा एक्ट के तहत बर्राटोला में नवीन ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया हुई सम्पन्न

121

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – आदिवासी बहुल्य क्षेत्र मवई विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकवाह में पेसा एक्ट के तहत बर्राटोला में नवीन ग्राम सभा गठन की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई सीईओ व नयाब तहसीलदार बिछिया द्वारा पूर्ण की गई । इस कार्यवाही में बर्राटोला वासी मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं की संख्या उस टोले की नजरी नक्सा टोले की जनसख्या , नवीन ग्राम सभा की मांग को लेकर मतदाताओं से चर्चा उपस्थित मतदाताओं के हस्ताक्षर इत्यादि संबंधी जानकारी प्राप्त की गई बैठक के उपरांत बी एल ओ साहू सर द्वारा मतदाताओं की संख्या व पहचान संबंधी जानकारी दी गई पटवारी हल्का नंबर 91 रामदयाल पन्द्रों द्वारा टोले की नजरी नक्सा तैयारी कर अधिकारियों को सौपी गई कोरम पूर्ण होने पर बैठक के उपरांत एक पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही हेतु फ़ाइल तैयार किया गया इस प्रकार नवीन ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई साथ ही सीईओ सर व नयाब तहसीलदार द्वारा लोगो की समस्या सुनकर समस्या का समाधान किया गया बैठक में जनपद सदस्य मालकिन मरकाम अमोल सिंह मरकाम , सरपंच रज्जु लाल पैखवार , पीसीओ मरावी सर सचिव ओम सिंह तेकाम रोजगार सहायक कृष्णा कुमार आंधवान पेसा मोबिलाइजर राजेन्द्र पैखवार मेठ सुरेश मरावी रतनू मरावी , पुरषोत्तम पट्टा लखन पट्टा अमर सिंह अमृत लाल कोटवार फागुदास एवं बर्राटोला वासी उपस्थित रहे ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.