मंडला 21 जनवरी 2025
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने जिला योजना भवन में संपन्न हुई जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में 93 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। प्रभारी कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनों की समीक्षा करते हुए कुछ आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए आवेदन की प्रकृति के आधार पर समय सीमा निर्धारित की गई। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि सभी अधिकारी आवेदनों के निराकरण की केवल ऑपचारिकता न करें, बल्कि संवेदनशीलता से कार्य करते हुए प्रत्येक आवेदनों का सकारात्मक निराकरण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर, मंडला एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
मौके पर ही निराकृत हुए तीन दिव्यांगों के आवेदन
ग्राम सकवाह निवासी जमना प्रसाद कछवाहा, बंजारा टोला नैनपुर निवासी महासिंह मरकाम एवं अमगवां खरदेवरा निवासी सुकुम बाई ठाकुर ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए श्रवण यंत्र दिलाने की मांग की। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने तीनों आवेदनों का सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से निराकरण कर श्रवण यंत्र प्रदान किया। जनसुनवाई में तीनों आवेदकों का त्वरित निराकर हो जाने पर जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।