अंजनिया चौकी क्षेत्र की घटना राजश्री के लिए पैसे ना देने पर,तीन युवकों नें, ढाबा संचालक को बेरहमी से पीटा

532

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सरईटोला नरैनी मार्ग में बाईपास पर स्थित एक ढाबे से तीन युवकों को गुटखा ना मिलने पर युवकों के द्वारा संचालक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रविवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे एन एच 30 पर स्थित ढाबा संचालक प्रदीप झारिया पिता अर्जुन प्रसाद झारिया उम्र 32 वर्ष सो रहा था तभी तीन युवक ढाबे पर पहुंच गए और दुकानदार से गुटखा की मांग करने लगे, ज़ब दुकानदार के द्वारा गुटखा नहीं है की बात कही तो युवकों नें उल्टा ढाबा संचालक से राजश्री के लिए पैसे की मांग की गई और ऊंची आवाज में संचालक से कहा कि हमें तुम पैसे दे दो हम दूसरी दुकान से गुटखा खरीद लेंगे l जब साफ तौर पर संचालक ने इस बात की ना कर दी तो युवको नें सो रहे ढाबा संचालक को रॉड से पीट डाला l जहां गंभीर घायल अवस्था में ढाबा संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है,और वह खतरे से बाहर है

युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अंजनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें आरोपी दुलीचंद भारतीया पिता फूलचंद भारतीया उम्र 32 साल निवासी नरैनीमाल,राहुल मरावी पिता घूरो मरावी उम्र 22साल,रविंद्र मरावी पिता घूरो मरावी उम्र 19 साल निवासी नरैनी माल, को गिरफ्तार कर, धारा 294, 323, 327, 506, 34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है l

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.